- 19/04/2024
MP के मतदाताओं ने दिखाया भारी उत्साह, कहीं गीत गाकर तो कहीं नदी पार कर डाला वोट, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 6 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। इन सभी सीटों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। देश भर में पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। वहीं इसमें मध्य प्रदेश की 6 सीटें भी शामिल है, जिसमें वोटिंग खत्म हो चुकी है।
इस बीच मंडला लोकसभा के डिंडोरी जिले में मतदान को लेकर मतदाताओं के बीच खासा उत्साह देखने को मिला। यहां अपने मताधिकार के महत्व को समझते हुए ग्रामीण नदी पार करके मतदान करने पहुंचे। इन ग्रामीणों के लिए मतदान का महत्व क्या है। ग्रामीण पैदल नदी पार कर करीब दो किलोमीटर चलकर मतदान करने के लिए पहुंचे।
वहीं यहां बैगा ग्राम बोना भी है जहां की महिला बैगाओं के द्वारा ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रेरित करने वाला गीत गाकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया।
बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम दुगलई में शत प्रतिशत मतदान हुआ। लोगों ने सुबह से ही अपनी जिम्मेदारी का परिचय देते हुए मतदान किया। जिले का पहला मतदान केंद्र जहां शत प्रतिशत मतदान हुआ।
नक्सल प्रभावित ग्राम दुगलई में पिछली बार विधानसभा चुनाव में भी 99 प्रतिशत मतदान हुआ था। सिर्फ एक महिला पलायन के चलते मतदान से छूट गई थी, इसके अलावा सभी ग्रामीणों के द्वारा मतदान किया गया था। नक्सल प्रभावित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में मतदान के प्रति मतदाताओं की जागरूकता का ही परिणाम है कि यहां शत प्रतिशत मतदान हुआ, जो लोकतंत्र के लिये अच्छी खबर है।