- 01/05/2023
Breaking: छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर रुकी भर्तियां होगी शुरु, CM भूपेश ने अधिकारियों को दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ में जल्दी ही बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां होंगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक लेकर सभी भर्तियां मिशन मोड पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 58 फीसदी आरक्षण पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट द्वारा लगाए गए रोक को हटाने के बाद राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री निवास में सीएम भूपेश बघेल ने आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण पर दिए गए निर्णय को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली। मुख्यमंत्री ने सभी भर्तियों को मिशन मोड में पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।