• 13/08/2024

रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, पतंजलि के खिलाफ अवमानना केस बंद, कोर्ट ने माफीनामा किया मंजूर

रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, पतंजलि के खिलाफ अवमानना केस बंद, कोर्ट ने माफीनामा किया मंजूर

Follow us on Google News

सुप्रीम कोर्ट ने योगगुरु स्वामी रामदेव और बालकृष्ण को राहत देते हुए उनके खिलाफ अदालत की अवमानना के खिलाफ दर्ज केस बंद कर दिया है।साथ ही उनकी मांफी को मंजूर कर लिया है और कहा है कि आदेश नहीं माना तो सख्त सजा दी जाएगी।

 

पतंजलि प्रोडक्ट्स को लेकर चलाए गए भ्रामक विज्ञापनों और दवाओं को लेकर किए गए दावों को संबंध में दोनों की तरफ से अंडरटेकिंग दी गई, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई की थी, जिसमें कोविड वैक्सीनेशन और एलोपैथी की बदनामी का आरोप लगाया गया था।

 

2024 के फरवरी में, न्यायालय ने पतंजलि के ऐसे विज्ञापनों पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही अदालत ने भ्रामक दावे करने के लिए पतंजलि कंपनी और बालकृष्ण को कंटेम्ट ऑफ कोर्ट नोटिस जारी किया था।