- 24/08/2025
रस्सी से बांध रिटायर्ड DSP को घसीटा, पत्नी और बेटों ने की मारपीट, एटीएम-मोबाइल छीना; वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां रिटायर्ड DSP प्रतिपाल सिंह यादव (62) के साथ उनकी पत्नी माया यादव और दोनों बेटों, आकाश और आभास, ने कथित तौर पर मारपीट की। आरोपियों ने उनके पैर रस्सी से बांधे, घसीटा, और एक बेटे ने उनके सीने पर बैठकर हमला किया। इसके बाद उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड छीनकर तीनों फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इस मामले को और गंभीर बना दिया है।
प्रतिपाल सिंह यादव, जो 31 मार्च 2025 को श्योपुर जिले में महिला सेल के DSP पद से रिटायर हुए थे, ने बताया कि वे पिछले 15 साल से अपनी पत्नी और बच्चों से अलग रह रहे हैं। उनकी पत्नी माया यादव दोनों बेटों के साथ झांसी में रहती हैं, जबकि उनकी बेटी गोरखपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।
20 अगस्त 2025 को माया यादव अपने बेटों आकाश और आभास के साथ चंदावनी गांव स्थित प्रतिपाल के घर पहुंची। उन्होंने रिटायरमेंट के बाद मिले पैसे की मांग की। प्रतिपाल ने बताया कि उन्होंने सवाल उठाया तो तीनों ने उन्हें जबरन झांसी ले जाने की कोशिश की। मना करने पर बेटों ने उन्हें पकड़ लिया, पैर रस्सी से बांधे, और एक बेटे ने उनके सीने पर बैठकर मारपीट की, जबकि दूसरे ने पैर खींचे। इस दौरान माया ने उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया।
शोर सुनकर पड़ोसी बीच-बचाव के लिए पहुंचे, जिसके बाद तीनों मौके से भाग गए। प्रतिपाल ने भौंती थाना प्रभारी को आवेदन देकर अपना मोबाइल और एटीएम कार्ड वापस दिलाने की मांग की है।
रिटायरमेंट के पैसे को लेकर विवाद
प्रतिपाल ने बताया कि उन्हें रिटायरमेंट पर ईपीएफ के 20 लाख रुपये मिले हैं, जबकि ग्रेच्युटी और अन्य मदों में 33 लाख रुपये अभी मिलना बाकी है। उन्होंने अपने बड़े बेटे को 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था। साथ ही, बेटी की शादी के लिए भी राशि सुरक्षित रखना चाहते हैं। यही कारण है कि वे इस विवाद को और बढ़ाना नहीं चाहते।
बेटों पर FIR नहीं चाहते
प्रतिपाल ने स्पष्ट किया कि वे अपने बेटों का भविष्य खराब नहीं करना चाहते, इसलिए उन्होंने FIR दर्ज नहीं कराई। उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ अपना मोबाइल और एटीएम वापस चाहता हूं। बेटों को सजा देने से उनका भविष्य खराब होगा।” हालांकि, घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है।
भौंती थाना प्रभारी ने बताया कि प्रतिपाल सिंह यादव ने लिखित शिकायत दी है, जिसमें मोबाइल और एटीएम कार्ड छीनने की बात कही गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो के आधार पर मारपीट और अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा सकती है, लेकिन पीड़ित की ओर से FIR दर्ज न करने की इच्छा के कारण पुलिस फिलहाल आवेदन के आधार पर जांच कर रही है।