• 29/05/2024

ROAD ACCIDENT : अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, कई लोग गंभीर रूप से घायल

ROAD ACCIDENT : अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, कई लोग गंभीर रूप से घायल

Follow us on Google News

दौसा जिले के बांदीकुई उपखंड से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह करीब 5 बजे हरिद्वार से जयपुर जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोमाड़ा गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवती की मौत गई। वहीं, 24 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस की ओर से बताया गया कि फिलहाल बस पलटने की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ है।फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।सभी घायलों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतक युवती के शव को बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

थाना प्रभारी सुरेंद्र मलिक ने बताया कि स्लीपर बस हरिद्वार से जयपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान में बस में अलग-अलग जगह की सवारियां मौजूद थी।ऐसे में बांदीकुई थाना क्षेत्र के सोमाड़ा के पास पिलर नंबर 165 के समीप ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस दूसरी साइड एक्सप्रेसवे से नीचे जाकर पलट गई।इस दौरान बस में मौजूद अधिकतर सवारियां नींद में थी, लेकिन अचानक हुए घटनाक्रम से बस में मौजूद सवारियां सहम गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ें 

वहीं हादसे के दौरान बस में मौजूद सवारियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ें। उन्होंने बांदीकुई थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची।इस बीच ग्रामीणों ने बस में मौजूद कई लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।इसके बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।