• 16/04/2024

अवैध खनन माफिया बेखौफ! खनिज अधिकारी को कुचलने की कोशिश

अवैध खनन माफिया बेखौफ! खनिज अधिकारी को कुचलने की कोशिश

Follow us on Google News

बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के बहुचर्चित पोड़ रेत खदान पर खनिज विभाग ने कार्रवाई की थी।इस कार्रवाई में 1 चैन माउंटेन और 4 हाइवा जब्त किया गया था। लेकिन कार्रवाई के अगले ही दिन सील की गई मशीन का ताला तोड़कर वापस से रेत खनन शुरु कर दिया गया।जिसकी शिकायत बीजेपी नेताओं ने कलेक्टर से की है।

 

आरोपियों पर कार्रवाई की मांग 

आपको बता दें कि कांग्रेस के शासन में भी रेत खदान में अवैध खनन की शिकायत मिली थी।वहीं अब जब सरकार बदली तो भी रेत माफिया का हौंसला कम ना हुआ।

बीजेपी नेताओं ने मांग की है कि अब प्रदेश में कानून से चलने वाली सरकार है।इसलिए अवैध काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।वहीं जिला खनिज अधिकारी ने इस पूरे मामले में जांच के बाद अपराध पंजीबद्ध करने की बात कही है।

कार्रवाई के दौरान बाल बाल बचे निरीक्षक

रात को जब खनिज विभाग की टीम रेत खदान में कार्रवाई करने पहुंची थी तो अजीब घटना हुई।हाईवा का ड्राइवर गाड़ी चालू कर कूद गया।जिसके बाद गाड़ी बिना ड्राइवर के खनिज विभाग के कर्मचारियों की ओर आई।

मौके पर कार्रवाई कर रहे खनिज निरीक्षक सहित टीम ने अपने सामने गाड़ी आती देख किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।

 

‘खनन माफिया ने हद पार कर दी है।चैन माउंटेन की सील तोड़कर उसे फिर से इस्तेमाल में लाने की जानकारी सामने आई है.जिस दिन कार्रवाई करने गए थे उस दिन हाईवा के ड्राइवर ने गाड़ी खनिज विभाग की टीम की ओर मोड़ दी और कूदकर भाग गया।जिसके बाद किसी तरह से विभाग के कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई।

अधिकारीअफसरों ने कही कड़ी कार्रवाई की बात

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पोड़ में नदी में पानी आने और मशीन में खराबी आने के कारण अभी खनन को रोक दिया गया है। लेकिन जिस मशीन को खनिज विभाग ने सील किया था। उसे फिर से इस्तेमाल में लाया जा रहा है।

वहीं जिला खनिज अधिकारी मीनाक्षी साहू ने दावा किया है कि मामले में अब खदान चालू किया जाता है तो अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा।संयुक्त रूप से सबंधित अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर चर्चा की जा रही है।