• 16/09/2024

स्कूली छात्र की बदमाशों ने चाकू मारकर की हत्या, पुरानी रंजिश कि आशंका, पुलिस जांच में जुटी

स्कूली छात्र की बदमाशों ने चाकू मारकर की हत्या, पुरानी रंजिश कि आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश के इंदौर से गणेश पंडाल में भंडारे के दौरान हत्या की वारदात सामने आई है। जहां आठ बदमाशों ने गणेश पंडाल में घुसकर 12वीं के छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी। और उसके दोस्त को भी चाकू मारे, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

मामला हीरानगर के पास गौरीनगर इलाके का बताया जा रहा है। जहां गणेश पंडाल में भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी दौरान युवक अपने दोस्त के साथ मौजूद था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

बढ़ती भीड़ देखकर बदमाश वहां से रफूचक्कर हो गए। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस वारदात की वजह की पूछताछ कर रही है।