- 09/01/2026
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 63 नक्सलियों ने किया समर्पण, 1 करोड़ से भी ज्यादा का था इनाम

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में लोन वर्राटू अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, जहां 63 नक्सलियों ने एसपी गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 36 इनामी नक्सली शामिल हैं, जिन पर कुल 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। सरेंडर करने वालों में पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी सचिव मोहन कड़ती, उनकी पत्नी ACM सुमित्रा, काला हांडी एरिया कमेटी DVCM अकलू, रेणु, और भैरमगढ़ एरिया कमेटी DVCM शामिल हैं।
बता दें ये नक्सली बीजापुर, नारायणपुर और ओडिशा के कालाहांडी से भी हैं। सभी आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा। एसपी ने बताया कि, लगातार नक्सलियों से अपील की जा रही थी, जिसके तहत बड़ा आत्मसमर्पण हुआ। उन्होंने कहा कि, सभी आत्मसमर्पण नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा।
यह आत्मसमर्पण केवल छत्तीसगढ़ प्रदेश के नक्सलियों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के बाहर के भी नक्सली शामिल हैं। यह इस बात का संकेत देता है कि राज्य की पुलिस और सुरक्षा बल नक्सलवाद के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई कर रहे हैं और नक्सलियों के प्रभाव को कम करने में सफल हो रहे हैं।





