- 05/01/2022
आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़, 1 आतंकी को मार गिराया
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले स्थित चांदगाम इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया है। आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है।
बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी सुरक्षा बलों को मिली थी। जिसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।
जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ अभी जारी है