• 08/09/2024

आसमान से बरसी मौत: बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, 3 झुलसे, हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

आसमान से बरसी मौत: बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, 3 झुलसे, हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

Follow us on Google News

बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई। तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ अचानक बिजली गिरी जिसकी चपेट में 11 लोग आ गए। घटना में तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए। बताया जाता है कि गांव के कुछ लोग बारिश के बचने के लिए तालाब किनारे पेड़ के नीचे बैठ गए थे। और हादसे का शिकार हो गए।

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भी कई जिलों में येलो अलर्ट जारी है। मौसम विभाग की मानें तो कोरिया, कोरबा, धमतरी, गरियाबंद, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में जिलों के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। वहीं अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

CM विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि बलौदाबाजार जिले के मोहतरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मौत की खबर दुखद है। कई लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है।

जिला प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।