- 29/01/2023
तो इस वजह से सीएम भूपेश कलेक्टरों से हैं नाराज, बोले- बर्दाश्त नहीं करुंगा.. सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई करुंगा


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के कलेक्टरों से खासे नाराज हैं। नाराजगी की वजह राजस्व प्रकरणों में हो रही लेट लतीफी है। सीएम ने कलेक्टरों को दो टूक लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टरों की कार्यशैली से सीएम इस कदर नाराज हैं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि राजस्व प्रकरणों में देरी पाए जाने पर कलेक्टरों पर सीधी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टरों को तत्काल राजस्व प्रकरणों को निपटाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करुंगा। जिसमें नामांतरण, सीमांकन , डायवर्सन समेत सभी राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी और किसी भी तरह की गड़बड़ी या लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।