- 08/11/2024
नशेड़ी बेटे ने पिता की फावड़ा मारकर की हत्या, पैसों को लेकर हुआ था विवाद
भिलाई स्टील प्लांट के रिटायर कर्मचारी की हत्या उसके ही बेटे ने कर दी। पुलिस के मुताबिक नशे की हालत में बेटे ने अपने ही पिता की हत्या फावड़ा मारकर कर दी। पुलिस ने हत्या के आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद आरोपी बेटे ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी बेटा अक्सर रिटायरमेंट के पैसों को लेकर अपने पिता से विवाद करता था।
बताया जाता है की मृतक का परिवार छठ पूजा के लिए बाहर गया हुआ था। घर पर केवल पिता एवं पुत्र ही थे। शुक्रवार तड़के सुबह आरोपी ने अपने पिता से पानी पीने के बहाने रूम खुलवाया और पिता पर फावड़े से हमला कर दिया। इस हमले से श्याम नारायण सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक वारदात से पहले रात को पिता और बेटे में काफी विवाद हुआ था। पिता बेटे को नशा छोड़ने की सलाह दे रहे थे जिस पर विवाद खड़ा हुआ। पिता और पुत्र के बीच इसी बात को लेकर बहस हुई।