• 10/10/2025

ACB: चीफ इंजीनियर निकला रिश्वतखोर, 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा

ACB: चीफ इंजीनियर निकला रिश्वतखोर, 50 हजार की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाने केरता (सूरजपुर) के चीफ इंजीनियर चमरू नायक को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई संविदा कर्मचारी को नौकरी में बरकरार रखने और नियमितीकरण के नाम पर मांगी गई एक लाख रुपये की रिश्वत की पहली किश्त लेते हुए की गई।

रिश्वत की मांग और धमकी का खेल

जानकारी के अनुसार, चीफ इंजीनियर चमरू नायक ने कारखाने में संविदा पर कार्यरत ऑपरेटर प्रदीप कुमार से नौकरी से न हटाने और नियमित करने के बहाने एक लाख रुपये की मांग की थी। रिश्वत न देने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी गई, जिससे परेशान प्रदीप ने सरगुजा ACB को शिकायत दर्ज कराई। ACB ने प्रदीप से फोन पर चमरू नायक से रिश्वत की रकम को लेकर बात कराई, जिससे मांग की पुष्टि हो गई।

शुक्रवार को ACB की टीम ने सतर्कता बरतते हुए जाल बिछाया। प्रदीप कुमार 50 हजार रुपये की पहली किश्त लेकर केरता शक्कर कारखाना परिसर में बने चीफ इंजीनियर के आवास पहुंचे। जैसे ही रिश्वत का लेन-देन हुआ, ACB की टीम ने छापा मारा और चमरू नायक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (PC एक्ट) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। ACB आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी हुई है।

संविदा कर्मचारियों पर अत्याचार का सिलसिला

सूरजपुर जिले में स्थित मां महामाया सहकारी शक्कर कारखाना वर्तमान में राज्य सरकार के अधीन संचालित हो रहा है। यहां सीईओ, चीफ इंजीनियर जैसे उच्च पदों पर कुछ नियमित कर्मचारी हैं, जबकि अधिकांश तकनीकी और अन्य स्टाफ संविदा आधार पर कार्यरत है। कुछ संविदा कर्मचारियों का तो नियमितीकरण भी हो चुका है, लेकिन अधिकारियों द्वारा नौकरी से हटाने की धमकी देकर रिश्वत वसूलने के मामले सामने आ रहे हैं। इस कार्रवाई के पीछे भी ऐसी ही एक शिकायत थी।