- 27/07/2024
Most Wanted Naxalite: कुख्यात महिला नक्सली का सरेंडर, 3 राज्यों ने रखा था लाखों का इनाम


छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में आतंक मचाने वाली कुख्यात महिला नक्सली ने शनिवार को कवर्धा जिले में आत्मसमर्पण कर दिया है। वह राजनांदगांव-गोंदिया-बालाघाट डिविजन के अंतर्गत टांडा-मलाजखंड एरिया कमेटी की सदस्य थी।
महिला नक्सली का नाम रानीते उर्फ हिड़मा कोवासी है। जो कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के पुल्लनपाड़ की रहने वाली है। महिला नक्सली छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में सक्रिय थी। उसके ऊपर तीनों राज्यों की सरकारों ने इऩाम घोषित किया था। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में उस पर 5-5 लाख रुपये और मध्य प्रदेश में 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था। महिला पर कुल 13 लाख रुपये का इनाम था।
शनिवार को उसने कवर्धा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे के सामने आत्मसमर्पण किया। वह छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 3, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में 19 नक्सली घटनाओं में शामिल रही।
आत्मसमर्पित महिला नक्सली को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत तत्काल 25,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही पुनर्वास नीति के तहत उसे अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।