• 10/08/2025

रक्षाबंधन पर राखी बांधने आई थी भाई के घर, मां-बेटी की संदिग्ध मौत, जहर देकर हत्या की आशंका, 

रक्षाबंधन पर राखी बांधने आई थी भाई के घर, मां-बेटी की संदिग्ध मौत, जहर देकर हत्या की आशंका, 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र के पचरी गांव में रक्षाबंधन के दिन एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बलौदाबाजार से अपने भाई को राखी बांधने आई 55 वर्षीय बिंद बाई चतुर्वेदी और उनकी 30 वर्षीय बेटी उषा मनहरे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस को जहर देकर हत्या की आशंका है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, बिंद बाई चतुर्वेदी परसाडीह (बलौदाबाजार) की निवासी थीं और रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाई के घर पचरी गांव आई थीं। उनके साथ उनकी बेटी उषा मनहरे, जो तिल्दा में रहती थी, और बेटा भी मौजूद था। 9 अगस्त की शाम को परिवार रक्षाबंधन का त्योहार मना रहा था। इसी दौरान बिंद बाई और उषा अचानक घर में तड़पने लगीं। बिंद बाई का बेटा, जो तालाब से लौटा था, ने दोनों को जमीन पर तड़पते देखा और तुरंत पड़ोसियों को बुलाया।

पड़ोसियों ने एक स्थानीय डॉक्टर को बुलाया, लेकिन पीड़ितों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने इलाज करने से इनकार कर दिया। उस समय बिंद बाई का भाई घर पर मौजूद नहीं था। सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घर में हो रहा था विवाद

पड़ोसियों के अनुसार, सुबह से ही मृतका के भाई के घर से झगड़े की आवाजें सुनाई दे रही थीं। हालांकि, विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का मानना है कि इस झगड़े का मां-बेटी की मौत से कुछ संबंध हो सकता है। खरोरा थाना के टीआई कृष्णा कुशवाहा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जहर से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन यह हत्या है या आत्महत्या, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

घटना की सूचना मिलते ही खरोरा पुलिस ने मौके को सील कर दिया और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम को बुलाया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

मां-बेटी की संदिग्ध मौत से पचरी गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्योहार के दिन हुई इस घटना ने पूरे समुदाय को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है।