• 19/07/2024

बड़ी खबर: पूर्व मंत्री के साथ ही बीजेपी की पूर्व सांसद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, ये है मामला

बड़ी खबर: पूर्व मंत्री के साथ ही बीजेपी की पूर्व सांसद को एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित, ये है मामला

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी की पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया है। अदालत दोनों नेताओं समेत तीन लोगों के खिलाफ आदेश जारी कर उन्हें भगोड़ा घोषित किया है। लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने एक मामले में ये फैसला सुनाया है।

लखनऊ के पत्रकार दीपक स्वर्णकार की याचिका पर स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य को तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट और एक बार गैर जमानती वारंट जारी किया था। लेकिन वे कोर्ट के सामने हाजिर नहीं हुए। बल्कि वे इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे। हाईकोर्ट ने दोनों पिता-पुत्री को कड़ी फटकार लगाई थी।

कोर्ट ने मामले में कहा था कि उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और उन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट जाना होगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके सहयोगी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। लेकिन कोर्ट ने उनके मामले को गंभीरता से नहीं लिया।

आपको बता दें दीपक स्वर्णकार खुद को संघमित्रा मौर्य का पति बताते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। दीपक का आरोप है कि संघमित्रा ने उन्हें गुमराह करके उनसे शादी ही। इसके बाद उन पर जानलेवा हमला कराया। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने शपथ पत्र में शादी की गलत जानकारी भी दी।

उधर दीपक स्वर्णकार के वकील का कहना है कि हमें विश्वास है कि हमें जल्दी न्याय मिलेगा।