• 29/05/2024

रायपुर की फोम फैक्ट्री में भयानक आग, दो लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत, 5 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला

रायपुर की फोम फैक्ट्री में भयानक आग, दो लोगों की झुलसकर दर्दनाक मौत, 5 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोंदवारा स्थित स्लीप प्रो प्रो कंपनी की गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इस भीषण आग में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम की टीम है मौजूद। 3 एंबुलेंस और 2 फायर बिग्रेड मौके पर मौजूद है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के बसंत विहार इलाके में स्लिप प्रो गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। आगजनी के वक्त 7 कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद थे। इस हादसे में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है और पांच कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाले गए हैं। पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच में जुटे हुए हैं।