• 28/12/2025

रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में मिला युवक का फांसी पर लटकता शव, मचा हड़कंप

रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में मिला युवक का फांसी पर लटकता शव, मचा हड़कंप

रायपुर।राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां रेलवे स्टेशन में खड़ी ट्रेन में युवक का फांसी पर लटकता शव मिला। जिसके बाद रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की।

मिली जानकारी के अनुसार, टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर ट्रेन में एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि युवक की पहचान और कारणों की पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

वहीं खड़ी ट्रेन में शव मिलने से स्टेशन पर सनसनी फैल गई। आरपीएफ, जीआरपी और एफएसएल टीमें मौके पर पहुंचीं। मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।