- 05/07/2024
केजरीवाल की जमानत पर रोक लगाने वाले HC के जज और ED के वकील को लेकर बड़ा खुलासा, 150 वकीलों ने CJI चंद्रचूड़ को लिखा पत्र


कथित शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के मामले में वकीलों ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखा है। 157 वकीलों ने पत्र लिखकर हितों के टकराव का मुद्दा उठाते हुए अपनी चिंता जाहिर की है। पत्र में कहा गया है कि दिल्ली हाईकोर्ट के जज सुधीर कुमार जैन को केजरीवाल को जमानत दिए जाने के खिलाफ ईडी की अर्जी पर सुनवाई से खुद को अलग कर लेना चाहिए था। क्योंकि उनके भाई ईडी के वकील हैं।
पत्र में कहा गया है कि न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन के सगे भाई अनुराग जैन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के वकील हैं और हितों के टकराव की कभी घोषणा नहीं की गई। हालांकि सूत्रों के मुताबिक वकील अनुराग जैन आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के किसी भी मामले को नहीं देख रहे हैं।
दिल्ली उच्च न्यायालय और निचली अदालतों में प्रैक्टिस करने वाले 157 वकीलों ने अपने पत्र में सीजेआई से कहा कि अरविंद केजरीवाल की जमानत पर हाईकोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे को जानबूझकर लंबा खींचा जा रहा है। जज जमानत अर्जी पर फैसला लेने में देरी कर रहे हैं और लंबी-लंबी तारीखें दे रहे हैं।
आपको बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवन्यू कोर्ट ने 20 जून को जमानत दे दी थी। जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें इसी केस में भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया।