• 30/09/2022

BREAKING : हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ की इन दो यूनिवर्सिटियों को दिया ‘आखरी मौका’, 2 नवंबर तक जवाब पेश करने कहा, फर्जी डिग्रियां बांटने का है आरोप

BREAKING : हाईकोर्ट ने छत्तीसगढ़ की इन दो यूनिवर्सिटियों को दिया ‘आखरी मौका’, 2 नवंबर तक जवाब पेश करने कहा, फर्जी डिग्रियां बांटने का है आरोप

Follow us on Google News

निजी विश्वविद्यालयों द्वारा फर्जी डिग्री बांटने के मामले में हाईकोर्ट ने MATS UNIVERSITY और ISBM UNIVERSITY को जवाब देने के 2 नवंबर तक का अंतिम समय दिया है। डिग्रियों की जांच में गड़बड़ी निकलने के बावजूद उच्च शिक्षा विभाग ने जब कोई कार्रवाई नहीं की तब याचिकाकर्ताओं ने दोनों विश्वविद्यालय के खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।

याचिकाकर्ता रायपुर निवासी संजय अग्रवाल सहित अन्य ने दोनों यूनिवर्सिटी MATS और ISBM के ऊपर फर्जी डिग्रियां बांटने का आरोप लगाया था। याचिकाकर्ताओं ने दोनों ही विश्वविद्यालयों के खिलाफ जांच रिपोर्ट भी हाईकोर्ट में प्रस्तुत किया है।

याचिका में कहा गया है कि दोनों विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के साथ ही फर्जी डिग्रियां बांटने का काम करते आ रहे हैं। याचिकाकर्ताओं ने 7 जून 2021 को उच्च शिक्षा विभाग को शिकायत सौंपा था। शिकायत पर उच्च शिक्षा विभाग ने एक कमेटी गठित की, जिसकी जांच में सारे आरोप सही पाए गए थे।