• 06/01/2023

कोयला कंपनी के दफ्तर में गोलीबारी करने वाले शूटर गिरफ्तार, रंगदारी के लिए की थी फायरिंग, झारखंड के इस कुख्यात गैंग से है ताल्लुक

कोयला कंपनी के दफ्तर में गोलीबारी करने वाले शूटर गिरफ्तार, रंगदारी के लिए की थी फायरिंग, झारखंड के इस कुख्यात गैंग से है ताल्लुक

Follow us on Google News

कोरबा की आरकेटीसी कोल कंपनी के दफ्तर में गोलीबारी के मामले में पुलिस ने झारखंड के हजारीबाग से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का ताल्लुक अमन गैंग से है।

मामला पिछले साल 30 सितंबर का है। कोरबा के टीपी नगर स्थित आरकेटीसी कंपनी के कार्यालय में मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग की थी और एक पर्चा फेंका था जिसमें कारोबारी से रंगदारी टैक्स की डिमांड की गई थी। यह रगंदारी झारखंड के आम्रपाली शिवपुरी कोल साइडिंग में आरकेटीसी कंपनी द्वारा किए जा रहे कोयला खनन के कार्य के लिए मांगी गई थी। पैसे नहीं देने पर औऱ अमन सिंह गैंग द्वारा और भी घटनाओं को अंजाम देने की धमकी दी गई थी।

घटना के बाद गैंग के मयंक सिंह नाम के एक शख्स का आरकेटीसी कंपनी के मालिक सुशील सिंघल के मोबाइल पर व्हाट्सअप कॉल आया था जिसमें रंगदारी टैक्स की मांग की गई थी। मामले में कंपनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

मामले में आरोपियों की पतासाजी के लिए कोरबा पुलिस ने झारखंड पुलिस की सहायता ली। पुलिस ने जरुरी सूचनाएं झारखंड की हजारीबाग पुलिस से साझा की। मोबाइल नंबर के आधार पर हजारीबाग एटीएस और कोर्रा पुलिस ने नितेशी शील उर्फ मेजर सिंह और अभिनव तिवारी उर्फ सुशील तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पूछताछ में आरोपी नितेश शील ने बताया कि मयंक सिंह ने आरकेटीसी कंपनी के ऑफिस में गोली चलाने की एवज में डेढ़ लाख रुपये की उसे सुपारी दी थी। मयंक सिंह ने नितेशी शील को अपने एक साथी के जरिए 1 मोटरसाइकिल, 1 पिस्टल और 1 लाख रुपये एडवांस दिया था। फायरिंग के बाद उसे बाकी की रकम 50 हजार रुपये दो किश्तों में देने का मयंक सिंह ने वादा किया।

मयंक सिंह ने 25 हजार रुपये के साथ अभिनव तिवारी को भेजा था जिसे रकम और पिस्टल के साथ पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने नितेश शील के निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और पिस्टल को उसके घर से बरामद कर लिया है।

आपको बता दें झारखंड में अमन साहू गैंग काफी सक्रिय है जो कि कोयला कारोबारियों को डरा धमकाकर रंगदारी वसूल करता है। इसके 1 साल पहले भी आरकेटीसी कंपनी के हजारीबाग स्थित दफ्तर में अमन साहू गैंग ने गोलीबारी की थी। जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। मामले में पुलिस ने अमन साहू को गिरफ्तार किया था। अमन सिंह इस वक्त हजारी बाग के सेंट्रल जेल में बंद है और वहीं से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है।