- 20/10/2022
‘मुंबई में होंगे 3 बम धमाके’, पुलिस को मिली फोन पर धमकी; सीरियल ब्लास्ट की धमकी से मचा हड़कंप
दिवाली से पहले मुंबई की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक कॉल की वजह से पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसका कारण यह है कि मुंबई पुलिस को बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने शहर में कई जगह बम धमाकों की धमकी दी. इस कॉल में बताया गया कि मुंबई में कई जगहों पर बम धमाके होने वाले हैं. इस कॉल के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई.
दरअसल, बुधवार 19 अक्टूबर को मुंबई पुलिस के हेल्पलाइन नंबर अज्ञात व्यक्ति का 112 पर फोन आया था. फोन पर व्यक्ति ने कहा कि मुंबई में 3 जगह बम धमाके होने वाले हैं. उसने दावा किया कि मुंबई के इनफिनिटी मॉल अंधेरी, PVR मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में बम धमाके होने वाले हैं.
धमकी के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस फोन करने वाले शख्स का पता लगाने में जुटी हुई है. जिन जगहों पर बम धमाके की बात कही गई, वहां पुलिस की टीमों ने सर्च ऑपरेशन भी किया. हालांकि ऐसा कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
मुंबई पुलिस ने बताया कि मुंबई में 3 जगहों पर बम धमाकों की फोन कॉल आई. सुरक्षा एजेंसियां फोन करने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही हैं, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. कॉलर ने दावा किया कि इंफिनिटी मॉल अंधेरी, पीवीआर मॉल जुहू और सहारा होटल एयरपोर्ट में विस्फोट होंगे.