• 28/07/2025

‘ऑपरेशन महादेव’.. सेना ने पहलगाम के हमलावर TRF के तीन आतंकियों को मार गिराया, दाछीगाम जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी

‘ऑपरेशन महादेव’.. सेना ने पहलगाम के हमलावर TRF के तीन आतंकियों को मार गिराया, दाछीगाम जंगल में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के लिडवास इलाके में सोमवार को सुरक्षा बलों ने ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) के तीन आतंकियों को मार गिराया। ये आतंकी हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल थे। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।

लिडवास, श्रीनगर का एक बाहरी और घने जंगलों वाला क्षेत्र है, जो त्राल से पहाड़ी रास्तों के जरिए जुड़ा हुआ है। इस इलाके में पहले भी TRF की आतंकी गतिविधियों की खबरें सामने आ चुकी हैं। सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस क्षेत्र में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए।

इसी दौरान दाछीगाम नेशनल पार्क के ऊपरी हिस्सों में भी सुरक्षा बलों का एक और संयुक्त ऑपरेशन जारी है। सोमवार को इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक गोलीबारी हुई, जिसके बाद पूरे इलाके को घेर लिया गया और ऑपरेशन को तेज कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि दाछीगाम के घने जंगलों में TRF के और आतंकी छिपे हो सकते हैं। यह क्षेत्र लंबे समय से TRF का मुख्य ठिकाना माना जाता रहा है। जनवरी में भी यहां TRF का एक अड्डा ध्वस्त किया गया था।

TRF ने हाल ही में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हुए एक लैंड माइन ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें एक जवान शहीद हो गया था और तीन अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद से सुरक्षा बलों ने अपनी कार्रवाई को और तेज कर दिया है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऑपरेशन के दौरान अपने घरों में रहें और प्रभावित क्षेत्रों से दूर रहें। इलाके में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों के खिलाफ यह कार्रवाई तब तक जारी रहेगी, जब तक क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित नहीं कर लिया जाता।