- 22/07/2024
अश्लील वीडियो डिलीट करने को लेकर हुआ विवाद, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट


छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में केंद्रीय जेल के प्रहरी इनोश बख्श की हत्या की गुत्थी नगरनार पुलिस ने सुलझा ली है।जेल प्रहरी की मौत मामले में बस्तर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।15 जुलाई की सुबह नगरनार थाना क्षेत्र के मारकेल गांव में केंद्रीय जेल जगदलपुर के जेल प्रहरी इनोस बक्श की डेड बॉडी संदिग्ध हालत में मिली थी।
बता दें कि पहले पुलिस इसे दुर्घटना मान रही थी लेकिन लेकिन बाद में यह मामला हत्या का निकला।पुलिस ने इस मामले में सुरेश बघेल, साधुराम नाग और कामेश्वर बघेल को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें:
बताया जा रहा है कि हत्या की रात तीनों आरोपी और जेल प्रहरी इनोस बक्श ने शराब पी। इस दौरान आरोपियों और जेल प्रहरी के बीच एक अश्लील वीडियो को लेकर बहस हो गई। जेल प्रहरी ने कामेश की बहन का अश्लील वीडियो अपने पास होना बताया।जिसके बाद अश्लील वीडियो को डिलीट करने की बात को लेकर ही विवाद हुआ था, आरोपियों ने जेल प्रहरी इनोस बक्श के साथ जमकर मारपीट की। और उसकी हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया।