• 15/06/2024

मोदी के मंत्री ने इंदिरा गांधी को बताया ‘मदर ऑफ इंडिया’, इस कांग्रेस नेता को कहा अपना गुरु

मोदी के मंत्री ने इंदिरा गांधी को बताया ‘मदर ऑफ इंडिया’, इस कांग्रेस नेता को कहा अपना गुरु

Follow us on Google News

एक तरफ और बीजेपी सरकार के तमाम मंत्री देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक की जमकर आलोचना करते हैं। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार में मंत्री और केरल से इकलौते बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को ‘मदर ऑफ इंडिया’ कहा है।

बीजेपी नेता ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री के करुणाकरण और मार्क्सवादी ईके नायनार को अपना ‘राजनीतिक गुरु’ बताया है। केन्द्रीय मंत्री सुरेश गोपी पुन्कुन्नाम स्थित करुणाकरण के स्मारक ‘मुरली मंदिरम’ का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। बता दें केरल के पहले बीजेपी सांसद ने एक त्रिकोणीय मुकाबले में करुणाकरण केे बेटे के. मुरलीधरन को हराया था। मुरलीधरन को तीसरा स्थान मिला था।

सुरेश गोपी ने मीडिया कर्मियों से कहा कि वे करुणाकरण के स्मारक की उनकी यात्रा को राजनीति से न जोड़ें। वे यहां अपने ‘गुरु’ के प्रति सम्मान व्यक्त करने आए हैं। नायनार और उनकी पत्नी सारदा टीचर की तरह ही के. करुणाकरण और उनकी पत्नी कल्याणीकुट्टी अम्मा के साथ भी उनके करीबी रिश्ते रहे हैं।

इससे पहले सुरेश गोपी ने 12 जून को कन्नूर में ईके नायनार के घर जाकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि वे इंदिरा गांधी को ‘भारतथिंते मथावु’ (भारत की मां) के रूप में देखते हैं और के. करुणाकरण को ‘केरल में कांग्रेस पार्टी के जनक’ मानते हैं।

उन्होंने करुणाकरण की प्रशासनिक क्षमताओं प्रशंसा करते हुए उन्हें अपनी पीढ़ी का ‘साहसी प्रशासक’ बताया। उन्होंने कहा, “मैं 2019 में भी मुरली मंदिरम जाना चाहता था। लेकिन के. करुणाकरण की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल ने राजनीतिक कारणों से उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। पद्मजा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुई हैं।”

आपको बता दें सुरेश गोपी केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़े थे। उन्होंने राज्य में बीजेपी का खाता खोलते हुए जीत दर्ज कर थी। वे केरल में बीजेपी के पहले सांसद हैं।