• 11/10/2024

BJP पर जमकर बरसे अखिलेश, माल्यार्पण को लेकर गरमाई सियासत, हाउस अरेस्ट का आरोप

BJP पर जमकर बरसे अखिलेश, माल्यार्पण को लेकर गरमाई सियासत, हाउस अरेस्ट का आरोप

Follow us on Google News

जयप्रकाश नारायण की जयंती पर यूपी की सियासत फिर गरमा गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को माल्यर्पण करने से रोक दिया गया, जिसके बाद अखिलेश यादव ने अपने आवास के बाहर ही माल्यार्पण किया। उनके समर्थक जेपी की प्रतिमा लेकर अखिलेश यादव के आवास पर पहंचे। जहां उन्होंने माल्यार्पण किया।

दरअसल, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लखनऊ स्थित जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर जाने के ऐलान के बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग लगा दी है। साथ ही भारी पुलिस फोर्स तैनात है। जिसके बाद से ही भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं।

वे पार्टी मुखिया को JPNIC जाने और जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोकने का विरोध कर रहे हैं। इधर अखिलेश यादव ने भी X पर विरोध जताया है। उन्‍होंने लिखा है- ‘भाजपाई लोग हों या इनकी सरकार, इनका हर काम नकारात्मक का प्रतीक है।

इस बीच अखिलेश यादव ने योगी सरकार को अल्टीमेटम भी दे दिया। उन्होंने कहा कि कब तक पुलिस लगाओगे? एक दिन, दो दिन, तीन दिन, चार दिन, 5 दिन या 1 साल या 2 साल? और 2 साल के बाद क्या होगा? अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में 2027 में सरकार जाने की भविष्यवाणी कर दी।

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर को सरकार बेचना चाहती है। साथ ही कहा कि अगर आपको बेचना है ,बेच दीजिए लेकिन कम से कम इसका रख रखाव तो कीजिए। टीनशेड लगाकर किसी विचारधारा को नहीं रोका जा सकता है।