• 05/06/2025

मां की ममता भी शर्मसार: BJP नेत्री ने बेटी का कराया गैंगरेप, पहले पिलाई शराब.. फिर प्रेमी और दोस्तों को परोस दी नाबालिग बेटी, पार्टी से निष्कासित

मां की ममता भी शर्मसार: BJP नेत्री ने बेटी का कराया गैंगरेप, पहले पिलाई शराब.. फिर प्रेमी और दोस्तों को परोस दी नाबालिग बेटी, पार्टी से निष्कासित

उत्तराखंड के हरिद्वार से मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां और BJP की महिला नेत्री ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी को अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के हवाले कर सामूहिक दुष्कर्म करवाया। इस घिनौने कृत्य का खुलासा होने के बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी सुमित पटवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है। BJP ने आरोपी नेत्री को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

घुमाने के बहाने बेटी को बनाया शिकार

रानीपुर पुलिस के अनुसार, पीड़ित किशोरी ने बताया कि उसकी मां और प्रेमी सुमित पटवाल उसे घुमाने के बहाने कार में ले गए। पिता की शिकायत के आधार पर पता चला कि महिला ने अपने प्रेमी सुमित और उसके दोस्त शुभम के साथ मिलकर भेल स्टेडियम के पास किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना जनवरी 2025 में हुई, जब मां ने बेटी को शराब पिलाकर आरोपियों को सौंप दिया। किशोरी ने बताया कि मां ने उसे धमकाया और कहा कि “ये सब करना ही पड़ेगा।” इसके बाद आगरा, वृंदावन और हरिद्वार के होटलों में भी उससे गैंगरेप किया गया। आरोपियों ने किशोरी और उसके पिता को हत्या की धमकी भी दी।

पिता को बेटी ने सुनाई आपबीती

पुलिस के मुताबिक, महिला नेत्री का अपने पति से विवाद चल रहा था और वह बेटी को लेकर पति से अलग रह रही थी। बेटा पिता के पास रहता था। कुछ महीने पहले झगड़े के बाद महिला बेटी को अपने साथ ले गई थी। पिता को बेटी की मंशा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हाल ही में किशोरी किसी तरह पिता के पास पहुंची और अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज की।

पांच घंटे की पूछताछ में खुलासा

पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज करने में पांच घंटे लगाए, जिसमें उसने अपनी मां और आरोपियों की दरिंदगी की पूरी कहानी बयां की। किशोरी ने बताया कि जनवरी में रात के समय मां उसे कार में जंगल की ओर ले गई और अपने प्रेमी व दोस्त को सौंप दिया। किशोरी की चीख-पुकार के बावजूद मां ने कोई दया नहीं दिखाई।

लग्जरी गाड़ियों में घूमती थी नेत्री

महिला नेत्री कुछ ही समय में BJP में अहम पद हासिल कर लिया था और लग्जरी गाड़ियों में घूमती थी, जिसे देखकर पार्टी कार्यकर्ता भी हैरान थे। उसकी हरकतों की शिकायतें मिलने पर अगस्त 2024 में उसे महिला मोर्चा के पद से हटा दिया गया था।

पॉक्सो एक्स सहित इन धाराएं में FIR

SSP प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। किशोरी का मेडिकल कराया गया, जिसमें यौन शोषण की पुष्टि हुई। कोर्ट में बयान दर्ज किए गए। बुधवार को महिला और सुमित पटवाल को शिवमूर्ति चौक के पास युग रेजीडेंसी होटल से गिरफ्तार किया गया। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने महिला नेत्री और उसके प्रेमी पर धारा 70 (2), 351(3), 3 (5) BNS व 3 (क)/4(2), 5(l)/6, 16/17 पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

BJP ने दिखाई सख्ती

BJP ने इस घृणित कृत्य के बाद महिला नेत्री को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने पत्र जारी कर तत्काल निष्कासन की पुष्टि की। पार्टी ने पहले भी 2024 में शिकायतों के बाद उसे महत्वपूर्ण पद से हटाया था।