• 26/04/2023

Video: नक्सल हमले के बाद का Video आया सामने, 11 जवान हुए शहीद, माओवादी हमले देश भर में गुस्सा, PM मोदी और CM भूपेश सहित नेताओं की आई ये प्रतिक्रियाएं

Video: नक्सल हमले के बाद का Video आया सामने, 11 जवान हुए शहीद, माओवादी हमले देश भर में गुस्सा, PM मोदी और CM भूपेश सहित नेताओं की आई ये प्रतिक्रियाएं

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़े नक्सली हमले में 11 शहीद हो गए हैं। शहीदों में 10 जवान और गाड़ी का 1 ड्राइवर शामिल है। नक्सली हमले पर देश भर से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। जवानों की शहादत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने दुख जताया है। इस घटना में शहीद हुए जवानों के नाम सामने आए हैं।

ये हुए शहीद

जो जवान शहीद हुए हैं उनमें जोगा सोढ़ी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम जगदीश कवासी और गाड़ी के ड्राइवर धनीराम यादव शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने घटना पर शोक जताते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, “दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं।”

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।”

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी हादसे को नक्सलियों की कायरता बताया है। उन्होंने कहा, “दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 10 वीर जवान और 1 ड्राइवर की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

ऐसे हुई घटना

आपको बता दें दंतेवाड़ा के अरनपुर क्षेत्र में नक्सलियों के बड़े कैडर के उपस्थित होने की पुलिस को सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरजी के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया। नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद जब फोर्स वापस लौट रही थी। उसी दौरान नक्सलियों ने अरनपुर मार्ग पर आईईडी ब्लास्ट से जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया। इस हमले में 10 जवान और 1 ड्राइवर शहीद हो गया है।

विस्फोट कितना शक्तिशाली था यह इसी से समझा जा सकता है कि घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। इसके साथ ही सड़क के बीचों बीच बहुत बड़ा गड्ढा हो गया।