- 23/11/2024
BJP के मंत्री को मिली करारी हार, अब गंवाना पड़ जाएगा पद


मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7,364 वोटों से हरा दिया है। रावत दूसरे राउंड से लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए थे। 16 वें राउंड के बाद कांग्रेसी उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा ने निर्णायक बढ़त बनाई थी।
रामनिवास रावत को बीजेपी का कद्दावर नेता माना जाता है। वे विजयपुर विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रह चुके हैं। राम निवास रावत की हार बीजेपी के लिए बड़ा झटका है। रावत कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें एमपी की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। अब इस हार के बाद उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ जाएगा।