- 19/07/2024
बढ़ते बीमारियों के खतरे को देखते हुए CM का अलर्ट, स्वास्थ्य अधिकारियों को शिविर लगाने के दिए निर्देश


बारिश में हो रही बीमारियों के खतरे को देखते हुए CM साय ने एक अहम फैसला लिया है। राज्य में मलेरिया और डायरिया तेजी से बढ़ने पर विष्णुदेव साय एक्टिव हो गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षा दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारियों को गांव का भ्रमण करने समय-समय पर सभी इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाने चाहिए।और हालात पर नजर रखने की जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम साय के निर्देशानुसार उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा बीते दिनों कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम चिल्फी, झलमला और तरेगांव जंगल, सोनवाही का भ्रमण कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।उन्होंने ग्राम सोनवाही पहुंचकर ग्रामीणों सहित डायरिया पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाकात की और राज्य शासन से हर संभव सहायता दिलाने के लिए भरोसा दिलाया।