• 29/07/2024

राहुल गांधी ने संसद में ऐसा क्या कहा कि वित्त मंत्री ने पकड़ लिया माथा, देखिए Video

राहुल गांधी ने संसद में ऐसा क्या कहा कि वित्त मंत्री ने पकड़ लिया माथा, देखिए Video

Follow us on Google News

संसद के मानसून सत्र में आज दिल्ली कोचिंग हादसे का मामला गर्म रहा। दोनों ही सदनों में इस पर चर्चा हुई। वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बजट के हलवा सेरेमनी पर कुछ ऐसा कह दिया कि जिसे सुनकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना माथा पकड़ लिया।

दरअसल राहुल गांधी ने बजट से पहले की हलवा सेरेमनी का जिक्र करते हुए एक तस्वीर सदन में दिखाने की कोशिश की लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया। इस पर राहुल गांधी ने कहा, “मैं तस्वीर दिखाकर समझाना चाहता हूं कि बजट का जो हलवा बंट रहा है और इस तस्वीर में एक ओबीसी अधिकारी नहीं दिख रहा है। यहां तक कि एक आदिवासी अधिकारी और एक दलित अधिकारी तक नहीं दिख रहा। यह हो क्या रहा है। देश का हलवा बंट रहा है और इसमें इसमें केवल वही लोग नहीं हैं।”

..हलवा मिल ही नहीं रहा

राहुल गांधी के इस बयान पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हंसते हुए अपना माथा पकड़ लिया। हालांकि राहुल गांधी ने अपना भाषण जारी रखा। उन्होंने कहा, “सर आप हलवा खा रहे हैं और बाकि लोगों को हलवा मिल ही नहीं रहा है। हमने पता किया है कि 20 अधिकारियों ने बजट तैयार किया है। अगर आप नाम चाहते हैं तो मैं आपको इनके नाम दे सकता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “इसका मतलब 20 अधिकारियों ने बजट बनाया है। मतलब हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है। 90 प्रतिशत लोगों में सिर्फ दो हैं अल्पसंख्यक और ओबीसी। इस फोटो में एक भी नहीं है। फोटो में आगे पीछे कर दिया। फोटो में आने नहीं दिया।”