- 01/09/2024
जानिए 1 सितंबर से होने वाले बड़े बदलाव; आपकी जेब पर कैसे डाल सकते हैं असर!
1 सितंबर से फाइनेंस से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू किए गए हैं। इन बदलावों का असर आपके दैनिक जीवन पर भी पढ़ने वाला है। जिसकी जानकारी आपको होना बहुत जरूरी है, क्रेडिट कार्ड के नियम आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन इसके साथ-साथ बदलाव में और क्या-क्या शामिल है आइए जानते हैं।
तेल कंपनियों ने 1 सितंबर से देशभर में कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर दिया है। दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 39 रुपये तक महंगा हो चुका है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
HDFC बैंक ने यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड प्वाइंट की लिमिट तय कर दी है। यह नियम आज (1 सितंबर) से लागू हो जाएगा। इसके तहत कस्टमर्स इन ट्रांजैक्शंस पर हर महीने सिर्फ 2,000 पॉइंट्स तक ही पा सकते हैं। सितंबर में केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार कर्मचारियों के लिए 3 फीसदी महंगाई भत्ते में इजाफा करेगी।
अगर आपको आधार कार्ड में कुछ अपडेट करवाना है तो उसे मुफ्त में करवाने की आखिरी तारीख 14 सितंबर है। इसके बाद आधार से जुड़ी कुछ चीजों को अपडेट कराने के लिए आपको शुल्क भरना पड़ेगा।
फर्जी कॉल और स्पैम मैसेज की संख्या पर लगाम लगाने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण नया नियम लागू करने जा रहा है। 30 सितंबर तक वो 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होने वाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन बेस डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें।