- 13/07/2024
अतिक्रमण हटाने पर महिला पार्षद की पिटाई, पुलिस ने चार महिला आरोपियों पर की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अवैध निर्माण को लेकर हुई कार्यवाही में महिलाओं और पार्षद के बीच बड़ा विवाद देखने को मिला है। बताया जाता है कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर महिलाएं पार्षद पर आक्रोशित हो गई।
अवैध निर्माण पर करवाई करना भाजपा महिला पार्षद को इतना महंगा पड़ गया कि महिलाएं पार्षद को पहले घर से घसीटते हुए ले गई और फिर सड़क पर गिराकर पीटने लगी।
इस मामले में पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्यवाही कर रही है।