- 02/09/2022
शराब के खिलाफ महिलाएं हुईं आक्रामक, राजधानी की सड़कों पर किया विरोध प्रदर्शन
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार की आबकारी नीति को लेकर घमासान जारी है. इसी बीच दिल्ली में महिलाएं सड़क पर उतर आईं. महिलाओं ने ओल्ड JNU कैंपस के पास विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने शराब की दुकानें खोलने के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर बेर सराय मार्केट में घूम-घूम कर काफी देर तक प्रदर्शन किया. ‘शराब का ठेका नहीं खुलेगा-नहीं खुलेगा, नहीं खुलेगा’, ‘शराब की दुकानें बंद करो-बंद करो-बंद करो’ की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि वे इसका लगातार विरोध करेंगी.
महिलाओं का आरोप है कि सरकार की गलत नीतियों के कारण स्कूल और शिक्षण संस्थानों के आसपास शराब की दुकानें खोली जा रही उन्होंने चेतावनी दी है कि बेर सराय मार्केट में किसी भी हालत में दुकान नहीं चलने दिया जाएगा. यहां शराब की दुकान खुलने से पढ़ाई- लिखाई का माहौल खराब होगा. युवाओं में भी शराब की लत बढ़ेगी.
गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) पुराना परिसर के ठीक सामने बेर सराय मार्केट में ज्यादातर किताब की दुकानें हैं. बेर सराय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के सिलसिले में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों के स्डूडेंट आकर रहते हैं.
इसे भी पढ़ें: MP में सीरियल किलर खौफ: इस शहर में चौकीदारों को बना रहा निशाना, अबतक की इतनी हत्याएं
इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने RSS को लेकर कह दी ये बड़ी बात, मच गया सियासी हंगामा
इसे भी पढ़ें: पढ़ाने का गजब तरीका: नाच-गाकर अनोखे अंदाज पढ़ाते हैं ये टीचर, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे खुश
इसे भी पढ़ें: आज नौसेना को मिलेगा INS विक्रांत, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
इसे भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा: इनोवा कार ने श्रद्धालुओं को कुचला, 6 की मौत 7 घायल