• 10/07/2023

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सात कमेटियों का किया गठन

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सात कमेटियों का किया गठन

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने विभिन्न सात कमेटी का गठन किया है।

देखें लिस्ट…

  1. पालिटिकल अफेयर-प्रभारी कुमारी सैलेजा
  2. प्रदेश चुनाव समिति- प्रभारी मोहन मरकाम
  3. चुनाव अभियान समिति प्रभारी -चरण दास महंत
  4. घोषणा पत्र समिति-प्रभारी मोहम्मद अकबर
  5. चुनाव समन्वय समिति -प्रभारी धनेंद्र साहू
  6. प्रचार प्रसार समिति-प्रभारी शिव डहरिया
  7. चुनाव अनुशासन समिति-प्रभारी ताम्रध्वज साहू