• 29/05/2022

कोरोना के मामलों में फिर तेजी, पिछले 24 घंटे में मिले 2828 मरीज

कोरोना के मामलों में फिर तेजी, पिछले 24 घंटे में मिले 2828 मरीज

Follow us on Google News

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले में उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 2828 नए मामले सामने आए। वहीं 2035 मरीज ठीक हुए जबकि 14 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।

इन आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना के मामले बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 53 हजार हो गए हैं । वहीं एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 17,087 हो गई है। उधर देश में इस संक्रामक महामारी से अब तक जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 24 हजार 586 हो गई है। अब तक  4 करोड़ 26 लाख 11 हजार 370 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इस वैश्विक महामारी के कहर से बचाने के लिए देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 193.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें : शनि जयंती पर 30 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि