• 29/05/2022

चार भारतीय सहित 22 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान लापता

चार भारतीय सहित 22 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान लापता

Follow us on Google News

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल का एक यात्री विमान लापता हो गया है। विमान में चार भारतीय, चालक दल सहित 22 यात्री सवार था। तारा एयर की यह फ्लाइट पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरा था। उड़ान भरने के बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया।

बताया जा रहा है कि विमान का 10:35 तक एटीसी से विमान का संपर्क बना हुआ था। उसके बाद अचानक विमान का संपर्क टूट गया। जिस जगह विमान से आखरी बार संपर्क हुआ था एटीसी का, पतासाजी के लिए उस क्षेत्र में नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर को भेजा गया।

इसे भी पढ़ें : शनि जयंती पर 30 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

बताया जा रहा है कि विमान में चार भारतीय, तीन जापानी, 13 नेपाली सहित पायलट और क्रू मेंबर्स सवार थे। खबरों के मुताबिक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और जोमसोम के पास धमाके की आवाज के साथ आग की लपटें भी देखी गई है। जिसके बाद सेना के हेलीकॉप्टर को उस ओर रवाना किया गया है।

इसे भी पढ़ें : कोरोना के मामलों में फिर तेजी, पिछले 24 घंटे में मिले 2828 मरीज