• 30/07/2024

Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल, कई ट्रेनें रद्द

Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत, 20 घायल, कई ट्रेनें रद्द

Follow us on Google News

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत और बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामूली रुप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 12810 मुंबई-हावड़ा सोमवार रात को हावड़ा से मुंबई के लिए रवाना हुई थी। जमशेदपुर से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर बड़ाबांस के पास मंगलवार सुबह पौने 4 बजे हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के 22 में से 18 डिब्बे पटरी से उतर गए।

मालगाड़ी भी पटरी से उतरी

हादसे की जानकारी लगते ही रेलवे ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि घटनास्थल के करीब ही एक मालगाड़ी भी पटरी से उतर गई।

हावड़ा-मुंबई मेल के हादसे का शिकार होने की वजह से इस रूट की 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि 4 ट्रेनों को  पिछले/अगले स्टेशन से ही रवाना करने या रोकने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही रेलवे ने यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

रेलवे द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

  • टाटानगर : 06572290324
  • चक्रधरपुर : 06587 238072
  • राउरकेला: 06612501072, 06612500244
  • हावड़ा: 9433357920, 03326382217
  • रांची: 0651-27-87115
  • एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क: 033-26382217, 9433357920
  • एसएचएम हेल्प डेस्क: 6295531471, 7595074427
  • केजीपी हेल्प डेस्क: 03222-293764
  • सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर 55993
  • पी एंड टी 022-22694040
  • मुंबई: 022-22694040
  • नागपुर: 7757912790