• 03/08/2024

तेज बारिश के बीच स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा; जर्जर दीवार गिरने से 19 बच्चे मलबे में दबे, चार की मौत, मौके पर मची चीख-पुकार

तेज बारिश के बीच स्कूली बच्चों के साथ बड़ा हादसा; जर्जर दीवार गिरने से 19 बच्चे मलबे में दबे, चार की मौत, मौके पर मची चीख-पुकार

Follow us on Google News

रीवा जिले के गढ़ में बड़ा हादसा हुआ।एक स्कूल में दीवार गिरने से कई बच्चों की मौत हो गई। घटना में एक महिला की भी मौत की खबर सामने आई।बचाव कार्य पूरी तेजी से जारी है। जानकारी के मुताबिक रीवा के गढ़ जिले में स्थित एक निजी स्कूल के कई छात्र हादसे का शिकार हो गए।स्कूल के बगल के मकान की दीवार ढहने से 4 बच्चों की मौत हो गई।19 बच्चे दीवार के मलबे के नीचे दब गए।

 

सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया। स्थानी लोगों की मदद से मलबे में दबे बच्चों को बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले जाया गया।स्कूल से छुट्टी होने बाद बच्चे अपने घर की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान स्कूल के बगल में स्थित एक घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी ।

इसे भी पढ़ें: दिनदहाड़े शहर में लूट की बड़ी वारदात, कंस्ट्रक्शन मालिक से 35 लाख ले उड़े बदमाश.. चढ़े पुलिस के हथ्थे 

ग्रामीणों का कहना है कि इमारत बहुत जर्जर थी। तेज बारिश के कारण इसकी दीवार नमी नहीं झेल पाई।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गई। और आगे की कार्यवाही कर रही है।