• 30/07/2024

3 घंटे की सर्जरी, महिला को डॉक्टरों ने दिया जीवनदान, 23 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर निकालने में हुए कामयाब

3 घंटे की सर्जरी, महिला को डॉक्टरों ने दिया जीवनदान, 23 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर निकालने में हुए कामयाब

Follow us on Google News

इंदौर शहर के इंडेक्स हॅास्पिटल में डॉक्टरों की टीम ने बेहद कठिन ऑपरेशन को सफल बनाते हुए एक महिला के शरीर से 23 सेमी 1.5 किलो का ट्यूमर निकाला। महिला इंदौर की रहवासी है जिसकी उम्र 41 वर्ष है।

 

जानकारी के मुताबिक, महिला को बीते कुछ समय से पेट दर्द की समस्या थी। महिला कई अस्पतालों के चक्कर काटकर थक चुकी थी अंत में उसे ऑपरेशन का सहारा लेना पड़ा।

 

रिपोर्ट से पता चला कि मरीज के पेट में 21 बाय 19 बाय 12 सेंटीमीटर का ट्यूमर है, जो किडनी और मोटी खून की नस, जो सीधे दिल को रक्त की सप्लाई करती है, उससे चिपका हुआ है। करीब 3 घंटे तक ऑपरेशन चलने के बाद मरीज के पेट से बिना ब्लड लॉस 23 से.मी.का ट्यूमर निकाले जाने में डॉक्टरों को बड़ी सफलता मिली।मरीज की किडनी और मोटी खून की नस को भी फटने से बचा लिया गया।