- 20/03/2022
मौत की होली : जहरीली शराब पीने से 25 की मौत, कई की हालत गंभीर
पटना। बिहार के कुछ इलाकों में होली के रंगों की उमंग उस वक्त मातम में तब्दील हो गई जब राज्य के तीन जिलों में जहरीली शराब पीने से 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक घटना भागलपुर, बांका और मधेपुरा की है। इन जिलों में अवैध रुप से बिक रही शराब का लोगों ने सेवन किया। जहरीली शराब पीने के बाद लोगों की तबियत खराब होने लगी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 25 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए कई लोगों की हालत चिंता जनक बनी हुई है। माना जा रहा है कि मरने वाले लोगों के आंकड़ों में अभी और वृद्धि हो सकती है।
हसदेव अरण्य के आदिवासियों ने अडानी और राजस्थान सरकार का फूंका पुतला, जानिए ऐसी स्थिति क्यों बनी
मृतकों के परिजनों ने मीडिया को शराब पीने से मौत होने की जानकारी दी है। वहीं प्रशासन ने मामले में चुप्पी साध ली है। प्रशासन ने जहरीली शराब से इंकार किया है। बांके के एसपी अरविंद गुप्ता का कहना है कि मौतें संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ होगी।
आपको बता दें सूबे में जहरीली शराब की बिक्री और मौत का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी लगातार राज्य में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि बिहार की नितीश सरकार ने सूबे में शराब पर प्रतिबंध लगाया है। उसके बावजूद राज्य में अवैध रुप से जमकर शराब बिक्री हो रही है। राज्य में जहरीली शराब से हो रही मौतों के बाद नितीश सरकार ने अवैध रुप से बिक रही शराब पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाए हैं। जिनमें ड्रोन तक से निगरानी भी शामिल है बावजूद इसके सारे प्रयास असफल साबित हो रहे हैं और राज्य में धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जारी है।