• 09/08/2022

नीतीशी कुमार ने राज्यपाल से मिलने मांगा समय, अलग होंगे NDA से, बीजेपी के मंत्री भी गवर्नर को सौंपेंगे इस्तीफा

नीतीशी कुमार ने राज्यपाल से मिलने मांगा समय, अलग होंगे NDA से, बीजेपी के मंत्री भी गवर्नर को सौंपेंगे इस्तीफा

Follow us on Google News

बिहार में सियासी समीकरण लगातार बदलते जा रहा है। भाजपा से चल रही तकरार के बीच एक बार फिर नीतीश कुमार अपना पाला बदलने जा रहे हैं। नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मिलने का वक्त मांगा है। नीतीश आज दोपहर जदयू के कुछ नेताओं के साथ राजभवन जाएंगे। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने के बाद इस्तीफा दे सकते हैं और महागठबंधन के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।

इसके साथ ही नीतीश मंत्रीमंडल में शामिल बीजेपी के मंत्री भी राज्यपाल को आज अपना इस्तीफा सौंपेंगे। सभी मंत्री डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

इस सियासी उठापटक के बीच महागठबंधन ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि सब कुछ तय हो गया है। नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे।

आपको बता दें पिछले कुछ महीने से बिहार में जदयू और बीजेपी के बीच लगातार खटपट की खबरें आती रही है। नीतीश कुमार लगातार बीजेपी से नाराज चल रहे थे। बार-बार बुलावे के बाद भी वे केन्द्र सरकार के कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखे हुए थे।

इसे भी पढ़ें : पूर्व राष्ट्रपति के घर छापा, बोले- यह राष्ट्र के लिए काला दिन है

इसे भी पढ़ें : अनोखे तरीके से चोरों ने की बाइक शोरूम से 7.70 लाख रुपये की चोरी, चारों तरफ बिखेर दिया मिर्ची पाउडर

इसे भी पढ़ें : पूर्व सांसद को उम्रकैद की सजा, 5 लाख का जुर्माना भी, यह है मामला

इसे भी पढ़ें : रक्षाबंधन 11 को या फिर 12 अगस्त को, संशय करें दूर, जानिए किस दिन है मनाना शुभ

इसे भी पढ़ें : अफसरों की लापरवाही : बांगो परियोजना की मुख्य नहर फूटी, 100 एकड़ फसल तबाह, घरों में घुसा पानी का सैलाब, सप्ताह भर पहले हादसे की जताई थी आशंका