• 04/09/2024

मिड डे मील खाने से 29 बच्चे बीमार, खाने में मिली मरी हुई छिपकली, मौके पर मचा हड़कंप

मिड डे मील खाने से 29 बच्चे बीमार, खाने में मिली मरी हुई छिपकली, मौके पर मचा हड़कंप

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में मिड डे मील खाने से 29 बच्चे बीमार हो गए हैं। जिन्हें सिरदर्द और उल्टी होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला गरियाबंद जिले का है। कहा जा रहा है कि खाना बनाते वक्त दाल में छिपकली गिर गई थी और इसी खाने को बच्चों को खिला दिया गया।

दरअसल, मैनपुर के पीपल कोटा स्कूल में बच्चों को मिड डे मील दिया गया। 30 छात्र भोजन करने बैठे और एक-एक करके सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। जब भोजन की जांच की गई तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली है।

बताया जा रहा था कि लगभग सभी बच्चे खाना खा चुके थे। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आनंद-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पहले 23 छात्रों को फिर से अन्य छात्रों को भी अस्पताल में भर्ती करना पड़ गया।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की। कहा है कि पहली प्राथमिकता बच्चों का स्वास्थ्य है। बच्चों के ठीक होने की तक ही मामले की जांच भी की जाएगी और दूसरों पर कड़ी कार्रवाई होगी।