• 16/09/2024

मशहूर एक्ट्रेस के उत्पीड़न में नप गए 3 IPS अफसर, DG रैंक के अफसर भी शामिल, सरकार ने किया सस्पेंड

मशहूर एक्ट्रेस के उत्पीड़न में नप गए 3 IPS अफसर, DG रैंक के अफसर भी शामिल, सरकार ने किया सस्पेंड

Follow us on Google News

मुंबई की मशहूर एक्ट्रेस और मॉडल के उत्पीड़न और गलत तरीके से गिरफ्तार करने के मामले में आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने 3 सीनियर आईपीएस अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। जिन अफसरों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है उनमें डीजी रैंक का भी अफसर शामिल है। तीनों आईपीएस अफसरों पर एक्ट्रेस-मॉडल कादंबरी जेठवानी के खिलाफ दर्ज केस में बिना जांच के गिरफ्तार करने और उन्हें व उनके परिवार को परेशान करने का आरोप है।

जिन आईपीएस अफसरों के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई की है उनमें पूर्व खुफिया प्रमुख पी. सीताराम अंजनेयुलु (महानिदेशक रैंक), विजयवाड़ा के पूर्व पुलिस आयुक्त कांथी राणा टाटा (महानिरीक्षक रैंक) और तत्कालीन पुलिस उपायुक्त (विजयवाड़ा) विशाल गुन्नी (पुलिस अधीक्षक रैंक) का नाम शामिल है।

एक्ट्रेस का आरोप है कि पिछली सरकार के दौरान अधिकारियों ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर मुंबई में निगम के टॉप अफसर के खिलाफ दर्ज मामला वापस नहीं लिया तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

कादंबरी जेठवानी को इस साल के शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त राज्य में वाईएसआर कांग्रेस की सरकार थी और पार्टी के एक नेता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन्हें धोखाधड़ी  के आरोप में गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस के  खिलाफ 2 फरवरी को सुबह एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन तत्कालीन खुफिया प्रमुख ने एफआईआर से पहले 31 जनवरी को ही कांथी राणा टाटा और विशाल गुन्नी को एक्ट्रेस को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। मामले में एक्ट्रेस ने पुलिस अफसरों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने और परेशान करने की शिकायत दर्ज कराई थी।