• 04/10/2022

BREAKING: छत्तीसगढ़ के इस जिले में अज्ञात बीमारी से 4 ग्रामीणों की मौत, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

BREAKING: छत्तीसगढ़ के इस जिले में अज्ञात बीमारी से 4 ग्रामीणों की मौत, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां अज्ञात बीमारी से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए रवाना हो गई है.

दरअसल, बीते दिनों मौतों का सिलसिला सुकमा जिले के रेगड़गट्टा के बाद अब रंगाईगुड़ा में जारी है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही मेडिकल टीम रवाना हो गई है. 5 लोगों में अज्ञात बीमारी के लक्षण मिले हैं. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया है.

वहीं इस मामले पर कलेक्टर हरिस एस का कहना है कि मामले पर शासन-प्रशासन मुस्तैदी से नजर बनाए हुए है. क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाया जा रहा है. ग्रामीणों को बेहतर इलाज मुहैया कराई जा रही है.