• 11/06/2024

महाराष्ट्र में फिर खेला! शिंदे और अजित पवार के 40 विधायक संपर्क में – कांग्रेस का बड़ा दावा

महाराष्ट्र में फिर खेला! शिंदे और अजित पवार के 40 विधायक संपर्क में – कांग्रेस का बड़ा दावा

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। राजनीति के अंदर खाने में बड़े सियासी उलट-फेर के चर्चे शुरु हो गए हैं। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव के खराब नतीजों के बाद एकनाथ शिंदे गुटे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के तमाम विधायक टूट सकते हैं। इन कयासों के बीच कांग्रेस के भीतर से एक बड़ा दावा किया जा रहा है कि शिदें की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के विधायक उनके संपर्क में हैं।

कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार का दावा है कि दोनों ही पार्टियों के 40 विधायक उनके संपर्क में हैं। ये विधायक घर वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि हवा किस ओर है। इसलिए विधायक भी हवा का रुख भांपते हुए पाला बदलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि इसका असर विधानसभा चुनाव के नतीजों में भी देखने को मिलेगा। वडेट्टीवार ने कहा कि हमें भरोसा है कि राज्य में उद्धव की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस की सरकार की फिर से वापसी होगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों के ट्रेंड बताते हैं कि महाविकास अघाड़ी को राज्य की कुल 150 विधानसभा सीटों पर जीत मिली है। वहीं महायुति (एकनाथ शिंदे गुटे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी) को 130 सीटों पर ही बढ़त मिल पाई।

कांग्रेस नेता ने कहा कि शिवसेना और एनसीपी से टूटे 40 विधायकों को लगता है कि अब महाविकास अघाड़ी की सत्ता आएगी। इसलिए ये लोग अपने मूल दलों की ओर लौटना चाहते हैं। ये विधायक इसके लिए आग्रह कर रहे हैं। शरद पवार की एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल का भी दावा है कि कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं।

शरद पवार आज भी मुखिया और मार्गदर्शक- अजित पवार

इन कयासों को बल तब और मिला जब सोमवार एनसीपी के 25 साल पूरे होने के अवसर पर अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार की तारीफ की। उन्होंने कहा था कि शरद पवार ने 25 साल पहले इस पार्टी को खड़ा किया था। उनका कहना था कि शरद पवार आज भी एनसीपी के मुखिया हैं और मार्गदर्शक हैं।