• 28/09/2023

रमन सिंह की कट सकती है टिकट, बाकी दो राज्यों के पूर्व और वर्तमान CM का क्या है भविष्य? तीन राज्यों के लिए बीजेपी ने बनाई खास रणनीति

रमन सिंह की कट सकती है टिकट, बाकी दो राज्यों के पूर्व और वर्तमान CM का क्या है भविष्य? तीन राज्यों के लिए बीजेपी ने बनाई खास रणनीति

Follow us on Google News

इस साल के अंत में तीन राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है। बीजेपी तीनों राज्यों में बगैर सीएम फेस के चुनाव लड़ने जा रही है। कर्नाटक चुनाव में मिली शिकस्त के बाद और आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने राज्यों में नुकसान से बचने के लिए बगैर चेहरे के ही चुनावी मैदान में उतर रही है। रणनीति के तहत बीजेपी राज्यों के बड़े चेहरो को विधानसभा की बजाय लोकसभा चुनाव में उतार सकती है।

सूत्रों के मुताबिक इसी रणनीति के तहत बीजेपी छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का टिकट काट सकती है। रमन सिंह की नाराजगी दूर करने के लिए पार्टी उनकी जगह उनके पुत्र अभिषेक सिंह को राजनांदगांव या फिर कवर्धा सीट से टिकट दे सकती है। पार्टी ने रमन सिंह के भांजे विक्रांत सिंह को खैरागढ़ विधानसभा से चुनाव में उतारा है। विक्रांत सिंह पार्टी में लगातार एक्टिव भी थे और खैरागढ़ में उनके परिवार का दबदबा भी है। वहीं रमन सिंह को लेकर चर्चा है कि पार्टी उन्हें एक बार फिर केन्द्र की राजनीति में ला सकती है।

इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दूसरी लिस्ट में भी जगह नहीं मिली है। जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान का नाम पहली लिस्ट में शामिल था। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘मामा’ के नाम से विख्यात शिवराज सिंह चौहान को लेकर भी पार्टी बड़ा फैसला कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी उन्हें बैठाने पर विचार तो कर ही रही है साथ ही वह नाराजगी से भी बचना चाहती है। लिहाजा पार्टी शिवराज सिंह चौहान को लेकर अभी जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं करना चाहती।

हालांकि पार्टी ने  मध्य प्रदेश में बीजेपी तीन केन्द्रीय मंत्रियों सहित 7 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया है। चुनाव के बाद पार्टी अगर सरकार बनाने की स्थिति में आती है तो इन्हीं में से किसी एक को सीएम बनाया जा सकता है।

वहीं राजस्थान में भी पार्टी बगैर सीएम फेस के ही चुनाव में उतरेगी। सूत्रों के मुताबिक पार्टी ने फौरी तौर पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी से बचने के लिए उन्हें चुनाव जीतने के बाद सीएम बनाए जाने का आश्वासन दिया है। हालांकि पुख्ता तौर पर पार्टी ने पूर्व सीएम से किसी भी तरह का कोई वादा नहीं किया है।