- 16/06/2022
सड़क पर खड़ी गाड़ी की तस्वीरे भेजने पर मिलेगा 500 रुपये का इनाम, मालिक पर जुर्माना, केन्द्र सरकार ला रही कानून
नई दिल्ली। अगर सड़क पर आपको गलत तरीके से वाहन खड़ा नजर आते हैं तो आपको सिर्फ उसकी एक तस्वीर खींचनी है और आपको 500 रुपये बतौर इनाम मिलेंगे। वहीं गलत तरीके से वाहन को पार्क करने पर मालिक को 1000 रूपये जुर्माना भरना होगा। इसे लेकर केन्द्र सरकार जल्दी ही ऐसा कानून लाने जा रही है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें : बोरवेल में फंसे बच्चे के रेस्क्यू ऑपरेशन पर बनेगी डाक्यूमेंट्री फिल्म, राहुल को बचाने वाली टीम को सीएम ने किया सम्मानित
गडकरी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने कहा कि सड़क पर गलत तरीके से वाहन को खड़ा करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए सरकार एक कानून लाने पर विचार कर रही है।
गडकरी ने कहा कि मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपये दिए जाएंगे।
गडकरी ने कहा कि लोग अपने वाहनों की पार्किंग के लिए जगह बनाने की बजाय सड़क पर ही खड़ा करते हैं। गडकरी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।
इसे भी पढ़ें : सेना में भर्ती के ‘अग्निपथ’ पर जमकर बवाल, कई राज्यों में उग्र प्रदर्शन, बिहार में ट्रेन में लगाई आग