- 15/11/2022
BREAKING: पत्थर की खदान ढहने से 8 मजदूरों की मौत, कई के लापता होने की खबर, तलाश जारी


मिजोरम में सोमवार को एक पत्थर की खदान धंसने से बिहार के 8 मजदूरों के शव मंगलवार को बरामद किए गए हैं. 4 अन्य मजदूरों की अभी भी तलाश जारी है, जिनके अभी भी फंसे रहने की आशंका है. जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
इसे भी पढ़ें: इस हत्याकांड में संघ प्रचारक सहित RSS के 11 कार्यकर्ताओं को उम्र कैद की सजा, ये है मामला
दरअसल, पूरी घटना हनथियाल जिले के मौदढ़ गांव में दोपहर करीब 2.40 बजे हुई. उस समय ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर खदान में काम कर रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हो गया. हालांकि मौके पर प्रशासन उन्हें बचाने के लिए ऑपरेशन शुरु कर दिया था.
इसे भी पढ़ें: इंसानियत हुई शर्मसार: 3 युवकों ने की बर्बरता की हदें पार, कुत्ते के गले में जंजीर डाल लगा दी फांसी, VIDEO वायरल
SP विनीत कुमार ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और शाम साढ़े 7 बजे तक किसी भी व्यक्ति को मलबे से नहीं बचाया गया है. घटना के तुरंत बाद हनहथियाल जिले के अधिकारी और एक चिकित्सा दल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि एक वर्कर मौके से भागने में सफल रहा, जबकि बाकी 12 ऐसा करने में असफल रहे और मलबे में दब गए.
इसे भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत : आफताब ने प्रेमिका के किए 35 टुकड़े, फ्रिज में छुपाकर रखी लाश, 18 दिन फेंकते रहा लाश के टुकड़े