• 15/11/2022

इस हत्याकांड में संघ प्रचारक सहित RSS के 11 कार्यकर्ताओं को उम्र कैद की सजा, ये है मामला

इस हत्याकांड में संघ प्रचारक सहित RSS के 11 कार्यकर्ताओं को उम्र कैद की सजा, ये है मामला

Follow us on Google News

केरल की एक अदालत ने हत्या के एक मामले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने सभी दोषियों के ऊपर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। अदालत ने यह फैसला साल 2013 में अनावूर नारायणन नायर की हत्या के मामले में सुनाया है। मामले में चली लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने सभी 11 लोगों को हत्या का दोषी मानते हुए सजा का ऐलान किया है।

ALSO READ : 9वीं पास पति ने पत्नी को कराई ग्रेजुएशन तक पढ़ाई; डिग्री मिलते ही कहा- अनपढ़ के साथ नहीं रहना, फिर हुआ ऐसा कि…

मामला 5 नवंबर साल 2013 का है अनावूर नारायणन नायर का बेटा शिव प्रसाद सीपीएम (CPM) की छात्र विंग स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) का क्षेत्र सचिव था। शिव प्रसाद पर हमला करने के उद्देश्य से RSS कार्यकर्ता उनके घर में घुसे थे। हमले के दौरान शिव प्रसाद के पिता अनावूर नारायणन ने बीच-बचाव की कोशिश की, जिस पर हमलावरों ने पत्नी और बेटों के सामने ही उनकी हत्या कर दी। वहीं शिव प्रसाद और उनके दो भाई गंभीर रुप से घायल हो गए थे।

ALSO READ : बीजेपी के EX CM ने अपनी ही पार्टी की दो सरकारों की खोली पोल, कहा- यहां कमीशन दिए बिना कुछ नहीं होता 

इन्हें मिली सजा

इस मामले में केएसआरटीसी कर्मचारी संघ (BMS) के राज्य सचिव वेल्लमकोली राजेश (47), RSS प्रचारक अनिल (32), साजिकुमार (43), गिरीश कुमार (41), अजयन (33), प्रसाद कुमार (35), गिरीश (48), अरुण कुमार (36), बैजू (42), बीनू (43), प्रेम कुमार (36) शामिल हैं।

लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत : आफताब ने प्रेमिका के किए 35 टुकड़े, फ्रिज में छुपाकर रखी लाश, 18 दिन फेंकते रहा लाश के टुकड़े